Unicode to chanakya

Saturday, July 31, 2010

CutMP3 से आनलाइन बनाएँ गाने की रिंगटोन


Cute MP3 - MP3 Cutter
Cut Mp3 एक वेब अनुप्रयोग है जिसकी सहायता से आप अपने किसी एमपीथ्री गाने में से उसका कुछ हिस्सा निकाल सकते हैं. इस हिस्से का प्रयोग रिंग टोन बनाने में किया जा सकता है।
वैसे तो Cut Mp3 वेब अनुप्रयोग है लेकिन इसमें आडियो को अपलोड नही करना पड़ता है. सारा कार्य क्लाइंट साइड यानि कि आपके कम्प्यूटर पर ही होता है।
Cut Mp3 में आपको आडियो में विशेष प्रभाव डालने जैसी सुविधाएं नही मिलेंगी. इससे आपको स्लाइडर मिलेंगे जिनके जरिए एमपीथ्री गाने के बीच के किसी हिस्से को काट कर अलग किया जा सकता है। फ़िर “Cut” बटन पर क्लिक करते ही आप कटे हुए हिस्से को पुन: अपने कम्प्यूटर पर डाउनलोड कर सकते हैं। ना कोई अपलोड का झंझट और ना ही डाउनलोड में समय लगने का।
Cut Mp3 मुफ़्त है और आप इसे यहां से प्रयोग कर सकते हैं CutMp3.net
Cut Mp3 की मदद से गाने का निकाला हुआ हिस्सा